{“_id”:”67a7b42a293295e50a086c2b”,”slug”:”students-clashed-over-a-comment-on-social-media-in-dhamad-village-two-shot-rohtak-news-c-17-roh1019-596954-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: .धामड़ गांव में सोशल मीडिया पर टिप्पणी पर भिड़े छात्र, दो को मारी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
08सीटीके47..घायल मनीष। संवाद
रोहतक। सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले टिप्पणी को लेकर धामड़ गांव के दो छात्र गुट शनिवार दोपहर बाद रिठाल रोड पर नहर के पास आपस में भिड़ गए। भिड़त में दो युवकों को एक युवक ने गोली मार दी। एक युवक के सिर व दूसरे के चेहरे पर गोली लगी। दोनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल मनीष की हालत गंभीर है, जबकि सौरभ खतरे से बाहर है। पुलिस ने सौरभ के बयान पर गांव के नामजद छह युवकों सहित 15 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
Trending Videos
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक धामड़ गांव निवासी सौरभ ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव के युवक मनीष के साथ शनिवार दोपहर करीब साढे़ तीन बजे रिठाल रोड पर पुल के पास नहर से पानी लेने गया था। जब वे नहर पर पहुंचे तो तीन गाड़ी खड़ी थी। उनमें करीब 15 युवक थे, जिनमें गांव के छह युवक भी शामिल हैं, जिनको वे जानते हैं। आरोपियों ने अपने हाथ में पिस्तौल ले रखी थी। सौरभ व मनीष पर अंधाधुंध गोली चला दी। मनीष की कनपटी व चेहरे और सौरभ के चेहरे पर गोलियां लगी। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सौरभ के बयान पर केस दर्ज किया। जबकि मनीष को डॉक्टरों ने अनफिट घोषित कर दिया।
मनीष को सिर में गोली के अलावा चार जगह घाव
डॉक्टरों को जांच में मनीष के सिर व चेहरे पर चार जगह घाव मिले। अनुमान है कि एक गोली सिर में लगी, बाकी गोलियों के छर्रे लगे हैं। जबकि सौरभ को चेहरे पर दो जगह छर्रे व गोली लगी हैं।
——–
तीन दिन पहले फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को लेकर धामड़ गांव के दो छात्र गुटों के बीच झगड़ा बढ़ गया। झगड़े में एक पक्ष ने दो युवकों पर गोली चला दी। एक छात्र मनीष की हालत गंभीर है, जबकि सौरभ ठीक है। आरोपी भी गांव के हैं। छह को नामजद कर 15 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं।
एसआई सोहन लाल, जांच अधिकारी थाना सदर
[ad_2]
Rohtak News: .धामड़ गांव में सोशल मीडिया पर टिप्पणी पर भिड़े छात्र, दो को मारी गोली