in

Rohtak News: दूसरे दिन भी पहुंची 1400 टन यूरिया, किल्लत होगी दूर Latest Haryana News

Rohtak News: दूसरे दिन भी पहुंची 1400 टन यूरिया, किल्लत होगी दूर  Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। खरीफ सीजन में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए राहत की बात है। रविवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर 1400 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रैक पहुंचा। इससे पहले शनिवार को भी इतनी ही मात्रा में खाद पहुंची थी।

खरीफ सीजन में किसानों ने धान, बाजरा, कपास व अन्य फसलों की बिजाई व रोपाई कर रखी है। अब फसलों को वृद्धि के लिए यूरिया की आवश्यकता है। ऐसे में किसान यूरिया खाद का छिड़काव करने में जुटे हुए हैं। हाल के दिनों में जिले में खाद की कमी हो गई थी, जिस पर कुछ स्थानों पर पुलिस की निगरानी में बांटनी पड़ी थी। अब रेलवे स्टेशन पर दो दिन में आए लगातार दो रैक ने स्थिति को नियंत्रण में ला दिया है।

मांग लगभग पूरी, आपूर्ति संतोषजनक स्तर पर

48 घंटे में कुल 2800 एमटी यूरिया की उपलब्धता से अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सोनीपत में खरीफ सीजन के दौरान कुल खाद की मांग करीब 49 हजार टन रहती है। अब तक जिले में 48 हजार टन खाद पहुंच चुकी है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में एक और रैक पहुंचने की संभावना है।

सोनीपत में खाद की कोई कमी नहीं है। दो दिन में 2800 टन यूरिया खाद की आपूर्ति हो चुकी है। किसानों से अपील है कि वह आवश्यकता से अधिक खाद न खरीदें और पक्के बिल पर ही खाद लें। -डॉ. पवन शर्मा, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।

[ad_2]
Rohtak News: दूसरे दिन भी पहुंची 1400 टन यूरिया, किल्लत होगी दूर

Fatehabad News: लेट हुई अभ्यर्थी के लिए रतिया से सिरसा तक चलाई स्पेशल बस  Haryana Circle News

Fatehabad News: लेट हुई अभ्यर्थी के लिए रतिया से सिरसा तक चलाई स्पेशल बस Haryana Circle News

अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे:  5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा Business News & Hub

अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे: 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा Business News & Hub