{“_id”:”67c5af4d978ec0ea1904d543″,”slug”:”holi-special-train-will-run-from-delhi-to-katra-route-via-haryana-punjab-rohtak-news-c-197-1-snp1008-133147-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: दिल्ली से हरियाणा-पंजाब के रास्ते कटरा रूट तक दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फोटो 18- सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन में सवार होते यात्री। संवाद
सोनीपत। होली पर्व को लेकर रेलवे की ओर से 8 से 18 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह निर्णय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्री सप्ताहभर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश तक सुविधाजनक आवागमन कर सकेंगे।
Trending Videos
नई दिल्ली से जम्मू के माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक एसी डिब्बों वाली होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 मार्च तक जारी रहेगा। होली स्पेशल ट्रेन (04081-04082) सप्ताह में तीन दिन दिल्ली व चार दिन कटरा से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी। ट्रेन संख्या 04081 सोमवार, बुधवार व शनिवार को नई दिल्ली से रात 11:45 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04082 मंगलवार, वीरवार व शनिवार को कटरा स्टेशन से रात 9:20 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
सोनीपत सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
एसी डिब्बों वाली होली स्पेशल ट्रेन का मार्ग में सोनीपत सहित पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ऊधमपुर पर ठहराव रहेगा। स्पेशल ट्रेन के संचालन का लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ दिल्ली-अंबाला रूट के दैनिक यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
#
कई ट्रेनों के रद्द होने से लंबी वेटिंग झेल रहे यात्री
दिल्ली मंडल के स्टेशनों पर तकनीकी कारणों के चलते करीब 10 दिन से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। सोमवार को भी अप-डाउन की ट्रेन संख्या 12919-12920 मालवा एक्सप्रेस, 11077-11078 झेलम एक्सप्रेस, 03309-03310 धनबाद गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस, 18101 जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रही। 18309-18310 संभलपुर एक्सप्रेस का जम्मूतवी के बजाय अमृतसर तक परिचालन किया गया। ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से अन्य गाड़ियों में यात्रियों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों में 40 से 120 तक वेटिंग चल रही है।
—
रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन का 8 से 18 मार्च तक नई दिल्ली से कटरा रूट पर अप-डाउन दोनों तरफ परिचालन किया जाएगा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
#
[ad_2]
Rohtak News: दिल्ली से हरियाणा-पंजाब के रास्ते कटरा रूट तक दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन