{“_id”:”67be174bd404129e3e0d978a”,”slug”:”rohtaks-shafalis-bat-became-the-basis-of-delhi-capitals-victory-rohtak-news-c-17-roh1019-607625-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: दिल्ली कैपिटल्स की जीत में रोहतक की शैफाली का बल्ला बना आधार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
25सीटीके35-शैफाली वर्मा। स्रोत:सोशल मीडिया
रोहतक। महिला प्रीमियर लीग का मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया। मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलूरू में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की जीत में रोहतक की बेटी शैफाली का बल्ला जीत का आधार बना।
Trending Videos
#
शैफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इस मैच में उनका 162.96 का स्ट्राइक रेट रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही व कप्तान मेग लैनिंग केवल तीन रन बनाकर आउट हो गईं।
दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की
इसके बाद में शैफाली वर्मा ने जेस जोनासेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। शैफाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इसके साथ उसने टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई। इससे पहले शैफाली वर्मा ने गुजरात टीम की तनुजा कंवर को रनआउट किया।
[ad_2]
Rohtak News: दिल्ली कैपिटल्स की जीत में रोहतक की शैफाली का बल्ला बना आधार