in

Rohtak News: दशहरा पर्व आज… शहर में 25 जगह होगा रावण दहन Latest Haryana News

Rohtak News: दशहरा पर्व आज… शहर में 25 जगह होगा रावण दहन  Latest Haryana News


माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

रोहतक। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को शहर में 25 से ज्यादा जगहों रावण दहन किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा रावण का पुतला पुराना आईटीआई मैदान श्री रामलीला उत्सव कमेटी की ओर से तैयार किया गया है।

कमेटी ने इस बार 75 फीट का रावण का पुतला तैयार कराया है। इसके अलावा प्राचीन रामलीला कमेटी ने दूसरा सबसे ऊंचा पुतला तैयार कराया है, जो कि 60 फीट ऊंचा है। यह पुराना बस अड्डा के पास है। इसके अलावा गोकर्ण तालाब परिसर में भी रावण दहन किया जाएगा।

प्रदूषण के मद्देनजर पुतले बनाने में ग्रीन पटाखों का प्रयोग

पुराना आईटीआई ग्राउंड में कमेटी ने प्रदूषण को देखते हुए रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों में ग्रीन पटाखों को प्रयोग किया है, ताकि वातावरण में प्रदूषण न फैले। इसके अलावा अलावा इस बार रावण के पुतले में तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। रावण दहन इस बार रिमोट की सहायता से किया जाएगा।

हार्ट के मरीज रावण दहन देखने जा रहे हैं तो इस बात का रखें खास ध्यान

हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर अश्वनी का कहना है कि हृदय संबंधित बीमारी के मरीज अगर रावण दहन देखने जा रहे हैं तो हर हाल में भीड़ से दूरी बनाकर रखें। जहां तक संभव हो घर पर ही रहें। घर पर ही रावण दहन का वीडियो मंगा लें या फिर घर का कोई अन्य सदस्य जो रावण दहन देखने जा रहा हो, उससे ऑनलाइन वीडियो काॅल कराकर लाइव दहन देखने की व्यवस्था कर लें। ऐसे जगह पर कई बार भगदड़ होने की आशंका रहती है। तेज शोर से भी हृदय के मरीजों को दिक्कत होती है।


Rohtak News: दशहरा पर्व आज… शहर में 25 जगह होगा रावण दहन

Sirsa: सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, देर रात हुए थे रवाना Latest Haryana News

Sirsa: सालासर डाक ध्वजा लेकर जा रहे दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत, देर रात हुए थे रवाना Latest Haryana News

Rohtak News: शहरवासियों का सफर होगा सुगम, इसी सप्ताह ट्रायल बेस के लिए पहुंचेंगी 5 इलेक्ट्रिक बसें  Latest Haryana News

Rohtak News: शहरवासियों का सफर होगा सुगम, इसी सप्ताह ट्रायल बेस के लिए पहुंचेंगी 5 इलेक्ट्रिक बसें Latest Haryana News