in

Rohtak News: थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बैंक में चोरों ने लगाई सेंध Latest Haryana News

Rohtak News: थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बैंक में चोरों ने लगाई सेंध  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 21इसी जंगले को काटकर बैंक में घुसे थे चोर। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

कोसली (रेवाड़ी)। कोसली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा की खिड़की को बीती रात गैस कटर से काटकर चोर अंदर घुस गए। चोर कैश रूम में घुसमें में सफल नहीं हो पाए तो सीसीटीवी, डीवीआर, बैटरी, कंप्यूटर आदि सामान लेकर फरार हो गए।

रविवार की सुबह बैंक की तरफ से गुजर रहे व्यक्ति ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा की खिड़की को टूटा हुआ देख लोगों को जानकारी दी। यह सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने जांच की ओर बैंक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बैंक प्रबंधक व अन्य कर्मचारी भी पहुंचे। इसके बाद बैंक को खोला गया। बैंक खोलने के बाद स्ट्रांग रूम को सुरक्षित पाया गया। इससे बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बैंक में छानबीन शुरू की तो पाया कि हजारों के उपकरण गायब हैं।

पुलिस ने बैंक में सेंधमारी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों के लिखित आदेशों के बाद भी बैंक में रात में चौकीदार की नियुक्ति नहीं की गई है। इस मौसम में चौकीदार की काफी जरूरत होती है कर रात के समय धुंध का फायदा उठाकर चोरी करने का प्रयास करते हैं चौकीदार ना होने का फायदा चोर उठाते हैं।

दो वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार की घटना देखने को मिली थी। बैंक के साथ में एक एटीएम लगा हुआ था। चोर गैस कटर के माध्यम से एटीएम मशीन को ही लेकर फरार हो गए थे। बैंक ने यहां पर एटीएम बंद कर दिया था। इस बार चोरों ने सीधे बैंक को ही निशाना बनाया है।

-बैंक का जंगला काटने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया है। चोर बैंक भवन के पीछे हिस्से में खड़ी सरसों के खेतों की तरफ से आए प्रतीत हो रहे हैं। सिलिंडर घसीटने के निशान मिले हैं। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी कटे हुए मिले हैं।-सीताराम मीणा, बैंक प्रबंधक

-बैंक से पैसा तो स्ट्रांग रूम में सुरक्षित है। इसके अलावा चोर कुछ सामान लेकर गए हैं। इसकी शिकायत छुट्टी होने के कारण अभी तक नहीं मिली है। फिर भी हमने अपने स्तर पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।-रामचंद्र यादव, प्रभारी, थाना कोसली।

[ad_2]
Rohtak News: थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बैंक में चोरों ने लगाई सेंध

Kurukshetra News: निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, सरकार हर माह दे रही 1850 रुपये की वित्तीय सहायता Latest Haryana News

Kurukshetra News: निराश्रित बच्चों के लिए पेंशन योजना, सरकार हर माह दे रही 1850 रुपये की वित्तीय सहायता Latest Haryana News

मनुष्य धरती पर भाग्य लेकर आता है और कर्म लेकर जाता है : महंत पुरी Latest Haryana News

मनुष्य धरती पर भाग्य लेकर आता है और कर्म लेकर जाता है : महंत पुरी Latest Haryana News