{“_id”:”67eeeb641c68ac404f05f2ad”,”slug”:”fire-broke-out-due-to-short-circuit-at-businessmans-house-in-tilak-nagar-rohtak-news-c-17-1-roh1007-628865-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: तिलक नगर में व्यवसायी के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीरवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी। संवाद – फोटो : वीरवार रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी। संवाद
तिलक नगर के एक मकान में वीरवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में मकान के ऊपर वाले कमरे में रखा सामान जल गया। व्यवसायी संजीव गुप्ता ने बताया कि रात को सभी खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कमरों में धुआं महसूस हुआ। बाहर निकलकर देखा तो ऊपर के कमरे में आग की लपटें दिखाई दीं। कमरा खोला तो हर तरफ घना धुंआ फैल हुआ था। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इससे पहले बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगा है। घर का सामान जल गया है।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: तिलक नगर में व्यवसायी के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग