{“_id”:”6866cf04e3eecaf1e50a64a4″,”slug”:”dr-richa-received-nari-shakti-samman-and-medi-icon-award-rohtak-news-c-17-roh1020-684136-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: डॉ. रिचा को मिला नारी शक्ति सम्मान और मेडि आइकन अवार्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 04 Jul 2025 12:12 AM IST
पीजीआई में पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिचा पवार को पूणे में हुए मेडि क्वीन भारत इंट
रोहतक। पीजीआई की पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिचा पवार को पुणे में आयोजित मेडि क्वीन भारत इंटरनेशनल इवेंट 2025 में नारी शक्ति सम्मान अवार्ड और मेडी आइकन अवार्ड 2025 से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल और निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने बधाई दी। डॉ. सिंघल ने कहा कि डॉ. रिचा ने यह सम्मान पाकर संस्थान और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वह महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य कर रही हैं। डॉ. रिचा ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की हेल्थ केयर कैटेगरी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की ओर से प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें एचपीवी ड्राइव, पैप स्मीयर टेस्ट के प्रति जागरूकता फैलाने और सोनीपत में मासिक धर्म स्वच्छता पर काम करने के लिए दिया गया। पिछले दो वर्षों से मेडि क्वीन संस्था से जुड़ी हैं।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: डॉ. रिचा को मिला नारी शक्ति सम्मान और मेडि आइकन अवार्ड