in

Rohtak News: डीसी व एसपी ने लिया नाकाबंदी का जायजा Latest Haryana News

Rohtak News: डीसी व एसपी ने लिया नाकाबंदी का जायजा  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Sun, 15 Sep 2024 03:54 AM IST



Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सड़कों पर नाकाबंदी की गई है। डीसी अभिषेक मीणा ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के साथ नाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

डीसी अभिषेक मीणा ने नाकों की चेकिंग करते हुए संबंधित टीम को पूरी सतर्कता व चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच सुनिश्चित की जाए। प्रलोभन देकर वोट हासिल करने तथा पैसे, शराब या अन्य किसी भी वस्तु के चुनाव में गैर कानूनी इस्तेमाल करने वाले पर पैनी नजर बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि जिला रेवाड़ी, राजस्थान सीमा से सटा होने के चलते जिला में 9 इंटरस्टेट नाका सहित कुल 20 नाके लगाए गए हैं। जिला पुलिस के जवानों द्वारा नाकों पर लगातार निगरानी रखते हुए संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके।


Rohtak News: डीसी व एसपी ने लिया नाकाबंदी का जायजा

Charkhi Dadri News: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर चलेगी स्वच्छता ही सेवा मुहिम  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर चलेगी स्वच्छता ही सेवा मुहिम Latest Haryana News

निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य : प्रेक्षक  Latest Haryana News

निष्पक्ष चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य : प्रेक्षक Latest Haryana News