{“_id”:”67acf26fc9c9dd128009dbee”,”slug”:”dvr-cricket-academy-xi-won-the-match-by-25-runs-rohtak-news-c-17-roh1020-599153-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: डीवीआर क्रिकेट अकादमी एकादश ने 25 रन से मैच जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
12सीटीके03-डीवीआर क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। अंडर-16 का डीवीआर क्रिकेट अकादमी एकादश व सुगनि देवी क्रिकेट एकादश के बीच 40 ओवर के मैच का आयोजन किया गया। मुकाबला जिले के डीवीआर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इसमें डीवीआर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 25 रन से मैच जीता।
Trending Videos
सुगनि देवी की ओर से भूपेश ने शानदार शतक जमाया, लेकिन मैच को जीता नहीं पाए। मैन ऑफ द मैच डीवीआर टीम के रेहान को दिया गया। इस मैच में सुगनि एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीवीआर एकादश की टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। डीवीआर टीम की ओर से हिमांशु ने 40 रन, शेखर ने 35 रन व विरेन ने 34 रन बनाए। सुगनि देवी की ओर से पवन कुमार ने 6 ओवर में तीन मेडन ओवर डाले व 8 रन देकर तीन विकेट लिए। शेरू ने दो, दक्ष व अंश ने एक-एक विकेट लिया। इसके जवाब में सुगनि देवी की टीम 37.2 ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डीवीआर की टीम ने 25 रन से मैच जीता। सुगनि देवी ओर से भूपेश ने शानदार 101 गेंदों पर 100 रन बनाए, लेकिन मैच को जीता नहीं पाए। डीवीआर टीम की ओर से रेहान ने 4 व हिमांशु ने 2 विकेट लिए।
[ad_2]
Rohtak News: डीवीआर क्रिकेट अकादमी एकादश ने 25 रन से मैच जीता