{“_id”:”67a65c5b5bdf61d31f057197″,”slug”:”accused-involved-in-robbery-of-truck-and-mobile-arrested-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214975-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: ट्रक व मोबाइल लूटने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sat, 08 Feb 2025 12:47 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
धारूहेड़ा। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने ट्रक के परिचालक को बंधक बनाकर ट्रक व मोबाइल लूटने की वारदात में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला फरीदाबाद के सेक्टर-22 नंगला रोड निवासी देवेन्द्र उर्फ भूरा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।
जिला भिवानी के गांव कैरू निवासी सतीश ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 8 जुलाई 2019 की रात को अपने ट्रक को धारूहेड़ा सोहना रोड पर शर्मा फर्नीचर के नजदीक खड़ा करअपने हेल्पर नवनीश को छोड़कर किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में चला गया था। सुबह उसका हेल्पर नवनीश उसके पास आया और उसने बताया कि एक ईको गाड़ी में पांच लोग सवार होकर आए और उसे बंधक बनाकर ईको गाड़ी में ले गए। आरोपियों ने उसका मोबाइल व ट्रक की चाबी छीन ली और ट्रक को लेकर फरार हो गए। उसके बाद आरोपी उसे सोहना घाटी के पास हाथ पैर बांधकर डाल गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी पवन, जोगिन्द्र व लेखराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
[ad_2]
Rohtak News: ट्रक व मोबाइल लूटने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार