रोहतक। पहली हरियाणा राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सुनील सुहाग व विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सुहाग ने शिरकत की। यह प्रतियोगिता राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई।
Trending Videos
महिला वर्ग में रोहतक की पृथोकी चक्रवर्ती ने कुरुक्षेत्र की स्नेहा भौमिक को 3-0 हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले पृथोकी चक्रवर्ती ने गुरुग्राम की तन्मयी साहा को 4-2 से हराया। अंडर-17 लड़कियों के फाइनल में गुरुग्राम की तन्मयी साहा ने पलवल की मेहर को 3-0 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में गुरुग्राम की अवनी दुआ को 3-0 से हराया।
#
अंडर-17 लड़कों में फाइनल में फरीदाबाद के वत्सल ने गुरुग्राम के ईशान नायक को 3-1 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में वत्सल ने फरीदाबाद के जय रावत को 3-1 से हराया। अंडर-19 लड़कियों के फाइनल में गुरुग्राम की तन्मयी साहा ने गुरुग्राम की श्रीदात्री रॉय को 4-1 से हराया। अंडर-19 लड़कों के फाइनल में गुरुग्राम के सिद्धांत कटारिया ने फतेहाबाद के साकेत सूत्रधार को 4-1 से हराया। पुरुष वर्ग के फाइनल में गुरुग्राम के सिद्धांत कटारिया ने फतेहाबाद के साकेत सूत्रधार को 4-2 से हराया। इस अवसर पर अनिल सैनी डीएसओ पलवल, प्रधान राजीव खुराना, विकास सैनी, कल्याण सिंह, गणेश आहूजा व नलिन सोमानी मौजूद रहे।
20सीटीके36-राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मैच खेलते खिलाड़ी। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पृथोकी चक्रवर्ती ने जीता खिताब