in

Rohtak News: टास्क पूरा करने के नाम पर 17.47 लाख ठगे Latest Haryana News

Rohtak News: टास्क पूरा करने के नाम पर 17.47 लाख ठगे  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। टास्क पूरा कराने के नाम पर विशाल नगर के युवक से साइबर ठगों ने 17.47 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ठगों ने युवक से ठगी 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी के बीच की। इस दौरान 27 बार रुपये जमा कराए गए। जब टैक्स के नाम पर 25 लाख रुपये जाम करने के लिए कहा तो पीड़ित को ठगी का पता लगा। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

#
Trending Videos

विशाल नगर निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 15 जनवरी को उसके टेलीग्राम पर मैसेज आया। मैसेज में घर बैठे रुपये कमाने की बात कही गई। लालच में आकर मैसेज के माध्यम से हां कर दी। इसके बाद ठगों ने बैंक डिटेल मांगी। इस पर पत्नी संगीता की बैंक डिटेल भेज दी। फिर ठगों ने इंस्टाग्राम पर फोटो लाइक करने के टास्क दिए। टास्क पूरे होने के बाद पहले टास्क में 150 रुपये और दूसरे में 1000 रुपये बतौर इनाम दिए।

#

इसके बाद ठगों ने आर्डर की बात कही। पहली बार पांच हजार का आर्डर और दूसरी बार 15000 रुपये का आर्डर करने के लिए कहा। उनके कहे अनुसार खातों में रुपये डाल दिए। इसके बाद दूसरा लिंक भेज कर और आर्डर करने के लिए कहा गए। इनमें पहला टास्क 10 लाख रुपये दूसरा 7,40,000 रुपये का दिया गया। खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया तो असफलता हाथ लगी। इस पर ठगी का पता लगा।

#

साइबर ठग टास्क देकर लोगों से ठगी कर रहे है। ठग छोटा लालच देकर मोटी रकम हड़प लेते हैं। इसके लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस मामले में केस दर्ज जांच की जा रही है। कुलदीप सिंह प्रभारी, साइबर थाना।

[ad_2]
Rohtak News: टास्क पूरा करने के नाम पर 17.47 लाख ठगे

#
Rohtak News: सेक्टर-1 में जर्जर सड़कें बनीं परेशानी का सबब  Latest Haryana News

Rohtak News: सेक्टर-1 में जर्जर सड़कें बनीं परेशानी का सबब Latest Haryana News

Hisar News: नशा पीड़ितों के लिए नागरिक अस्पताल में एटीएफ स्थापित  Latest Haryana News

Hisar News: नशा पीड़ितों के लिए नागरिक अस्पताल में एटीएफ स्थापित Latest Haryana News