[ad_1]
रोहतक। सेना भर्ती रैली प्रक्रिया में वीरवार को झज्जर और पानीपत के युवाओं ने भाग लिया। स्टेडियम में करीब सात बैचो में 350 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए चयनित उम्मीदवार देर रात आठ बजे तक स्टेडियम से बाहर निकलते नजर आए।
सेना भर्ती कार्यालय रोहतक की ओर सेक्टर छह स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में वीरवार को सेना भर्ती प्रक्रिया का दूसरा दिन रहा। पहले दिन झज्जर के करीब 320 युवाओं ने हिस्सा लिया था जबकि वीरवार को भी 350 युवाओं ने दौड़, जीगजैक, छलांग व बीम मारकर शारीरिक परीक्षा दी।
आर्मी अधिकारियों की ओर से सात बैच में उम्मीदवारों का 1600 मीटर दौड़, 10 बीम, जीगजैक, नौ फीट गड्ढे से छलांग आदि का शारीरिक परीक्षण लिया। सभी बैचों की दौड़ के बाद सुबह 10 बजे तक 70 से अधिक उम्मीदवार दौड़, हाइट व वेट में कमी के कारण बाहर निकल आए।वीरवार को फिजिकल में पास उम्मीदवारों का शुक्रवार को मेडिकल होगा।
झज्जर और पानीपत के सात बैचों के साथ सुबह चार बजे प्रवेश ले लिया था। दूसरे दिन की भर्ती में करीब 350 उम्मीदवारों की हिस्सा लिया। मैंने अग्निवीर श्रेणी के लिए फिजिकल की सामान्य परीक्षा को पास कर लिया है। मेडिकल शेष है। -रवि, जौरासी, पानीपत।
सुबह 4 बजे फिजिकल के लिए प्रवेश किया था। इसके बाद अंदर 50-50 के 7 बैच बनाए गए। स्टेडियम में सभी गतिविधियों में हिस्सा लेते लिए फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है। अब शुक्रवार को मेडिकल होगा। -आयुष, सोलधा।
तीन बजे प्रवेश लेने के बाद तीसरे बैच में शामिल होकर दौड़, बीम, जीगजैक और गड्ढे से छलांग लगवाई गई थी। इसके बाद हमें आर्मी की ओर से आरडीएमएस नंबर भी दिया गया। हाइट, वेट व चेस्ट में फिजिकल टेस्ट को पास कर लिया। -विनय यादव, खेड़ी खुमार।
33-रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के लिए वीरवार अल सुबह लाइनों में बैठे युवा

33-रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के लिए वीरवार अल सुबह लाइनों में बैठे युवा

33-रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के लिए वीरवार अल सुबह लाइनों में बैठे युवा
[ad_2]
Rohtak News: झज्जर और पानीपत के उम्मीदवारों ने सेना भर्ती में दिखाया जोश

