[ad_1]
फोटो नंबर-15दस लक्षण महापर्व कार्यक्रम में भाग लेते जैन समाज के लोग। स्त्रोत-संस्था
नारनौल।
दिगंबर जैन समाज के दस लक्षण पर्व कार्यक्रम रविवार को उत्तम त्याग धर्म के साथ शुरू हुआ। सुबह से ही शहर के तीनों जैन मंदिरों में अभिषेक और शांतिधारा व दर्शन करने वालों की कतार लगी रही।
आठवें दिन शांतिनाथ दिगबंर जैन मंदिर नलापुर स्थित मंदिर में अभिषेक व शांतिधारा आचार्य विज्ञान भूषण महाराज व डाॅक्टर सुषमा के सानिध्य में दिल्ली दरवाजा स्थित भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक व शांतिधारा का आयोजन हुआ। इस शांतिधारा कार्यक्रम में यश जैन को भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान देर शाम भगवान की मंगलआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम भोपाल मध्यप्रदेश से आए हुए संगीतकार मुकेश जैन की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता सुरेन्द्र जैन ने बताया कि आत्मशुद्धि के उद्देश्य से विकार भाव छोड़ना तथा स्व-पर उपकार की दृष्टि से धन आदि का दान करना त्याग धर्म है। भोग में लाई गई वस्तु को छोड़ देना भी त्याग धर्म है।
इस मौके पर राजकुमार जैन, प्रमोद जैन, विजय जैन, संदीप जैन पार्षद, गोपाल जैन, दीपक जैन, अंकुर जैन, नारायण जैन, कलश जैन, दीपक जैन चौधरी, पार्थ जैन, आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: जैन समाज के लोगो ने उत्तम त्याग धर्म का पालन किया