{“_id”:”68055148cee6a7d44d0a25e3″,”slug”:”wrestlers-won-two-gold-medals-in-junior-national-competition-rohtak-news-c-17-roh1020-638009-2025-04-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दो स्वर्ण पदक जीते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 21 Apr 2025 01:25 AM IST
20सीटीके26-कोच रिंकू राठी के साथ आकाश। स्रोत:कोच
Trending Videos
#
रोहतक। जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के मेहर सिंह अखाड़े के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीते। यह प्रतियोगिता में 20 से 22 अप्रैल को कोटा राजस्थान में आयोजित की जा रही है।
Trending Videos
अखाड़ा संचालक मोहित मलिक ने बताया कि 60 किलोग्राम भार वर्ग में सूरज ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि आकाश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 72 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कोच रणबीर ढाका ने विजेता पहलवानों की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अखाड़े के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करके जिले व अखाड़े का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने पहलवानों को आगे भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कोच रवि अहलावत, कैप्टन धर्मवीर हुड्डा, कोच जयवीर हुड्डा, कोच हरदीप सिंह, कोच सोनू व कोच रिंकू राठी ने विजेता पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
20सीटीके26-कोच रिंकू राठी के साथ आकाश। स्रोत:कोच
#
[ad_2]
Rohtak News: जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दो स्वर्ण पदक जीते