in

Rohtak News: जींद के युवक ने कनाडा भेजने के नाम पर 7.44 लाख ठगे, केस Latest Haryana News

Rohtak News: जींद के युवक ने कनाडा भेजने के नाम पर 7.44 लाख ठगे, केस  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। लाखन माजरा गांव निवासी एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 7.44 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक की मां ने लाखन माजरा थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। लाखन माजरा पुलिस ने जींद के जुलाना क्षेत्र के मेरढ़ा गांव निवासी अमित व उसके दोस्ताें के खिलाफ धोखाधड़ी और इमिग्रेशन एक्ट समेत जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#
Trending Videos

लाखन माजरा गांव निवासी मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बेटे को विदेश भेजने की तैयारी करा रही थीं, लेकिन दो बार से वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाया। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने भाई रोहित से किया। रोहित ने जुलाना के मेरढ़ा गांव निवासी अमित के बारे में बताया कि वह कनाडा भेजता है। उससे रोहित ने बात की तो वह दोनों उनके गांव आए और कहा कि वह स्टडी वीजा से उनके बेटे सागर को कनाडा भिजवा देगा।

इस तरह उसने 22 लाख रुपये का खर्च बताया। वह बीच-बीच में रुपये लेकर जाता और कहता कि वह उनके काम के लिए लगा हुआ हूं और जल्द ही उस कनाडा भिजवा देगा। इसी बीच उनके बेटे सागर का दोस्त हिमांशु भी उससे मिला तो उसने उसे भी वर्क वीजा पर विदेश भेजने का जिम्मा ले लिया।

15 मार्च 2024 से लेकर 25 मई 2025 तक 7.44 लाख रुपये लेने के बाद वह कनाडा भिजवाने के नाम पर टरकाता रहा। इतना ही नहीं दोनों को कनाडा भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया कि टिकट और वीजा वहीं पर दे दिए जाएंगे। लेकिन, वह टिकट और अन्य दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचा और जब एयरपोर्ट के कर्मचारियों को उक्त दस्तावेज दिखाए तो पता चला कि सभी फर्जी हैं।

इसके बाद वे सभी आरोपी अमित के घर पहुंचे तो उसने कहा कि वह उनके रुपये वापस कर देंगे। इस तरह कई महीने बीत गए और आरोपी से जब रुपये मांगने जाते तो वह अपनी मां को आगे कर देता। उसकी मां गाली-गलौज करके भगा देती।

एक दिन अमित मौके पर मिला तो उसने गाली-गलौज करते हुए घर से चले जाने की बात कही। धमकी दी कि यदि वह नहीं गए तो उनको झूठे केस में फंसा देगा। लाखन माजरा थाने और सीआईए में उनके रिश्तेदार तैनात हैं। पीड़िता को जब आरोपी ने रुपये नहीं लौटाए तो थाने में केस दर्ज कराया है।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही उसे और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

– समरजीत सिंह, थाना प्रभारी लाखन माजरा।

केस एक-

1 जनवरी 2024 : वर्क वीजा पर जर्मनी भेजने और नौकरी लगवाने के नाम कलानौर के माड़ौदी निवासी हसीन अहलावत से उनके दो भाइयों प्रदीप और सतपाल को वर्क वीजा पर जर्मनी भेजने के नाम पर 20-20 लाख की रुपये की ठगी हुई। कलानौर में गांव गढ़ी छज्जू निवासी दीपक और सिल्ला पर केस दर्ज है।

केस दो

30 सितंबर 2024 : भरत कॉलोनी निवासी सूरज को विदेश भेजने के नाम पर 16.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में पंजाब-लुधियाना जीवनपुर निवासी लखविंदर व सैंटी पर केस दर्ज कराया है।

केस तीन

14 अगस्त 2024 : विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भिवानी निवासी सुधीर से 1.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना को यूपी के पीलीभीत निवासी लोकेश ने अंजाम दिया था।

केस चार

29 जून 2024 : रिटौली निवासी सुनील को कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 23 लाख की ठगी की थी। सतीश नामक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर केस दर्ज किया गया था।

[ad_2]
Rohtak News: जींद के युवक ने कनाडा भेजने के नाम पर 7.44 लाख ठगे, केस

Rohtak News: सुनारिया में निगम ने मार्च में लगाया टेंडर, तीन मांह से नालों का निर्माण नहीं  Latest Haryana News

Rohtak News: सुनारिया में निगम ने मार्च में लगाया टेंडर, तीन मांह से नालों का निर्माण नहीं Latest Haryana News

Ambala News: बच्चों के उपचार में पीजीआई को मिलेगी प्राथमिकता, बढ़ेगी परेशानी Latest Haryana News

Ambala News: बच्चों के उपचार में पीजीआई को मिलेगी प्राथमिकता, बढ़ेगी परेशानी Latest Haryana News