{“_id”:”678d0d4b85a00478720985fe”,”slug”:”we-will-attack-drug-abuse-through-awareness-rohtak-news-c-17-roh1019-584397-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: जागरूकता से करेंगे नशे पर प्रहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
19सीटीके05 : टिटौली गांव में कुंडू खाप प्रधान जयबीर कुंडू के आवास पर हुई पंचायत में मौजूद ग्राम
रोहतक। नशे के खिलाफ रविवार को टिटौली गांव में कुंडू खाप के प्रधान जयबीर कुंडू के आवास पर पंचायत हुई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि पुलिस के साथ मिलकर गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साइबर क्राइम के प्रति भी ग्रामीणों को सतर्क किया जाएगा।
Trending Videos
पंचायत में सदर थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग एचपीएस डीएसपी ऋषभ सोढ़ी, सह प्रभारी प्रकाशचंद, नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एसआई मनोज कुमार, कुंडू खाप प्रधान जयबीर कुंडू, पूर्व सरपंच सुरेश उर्फ सेसा, बानबीर, कृष्ण नंबरदार, भूप सिंह, अजमेर सिंह व रामकिशन भी मौजूद रहे।
सदर थाना प्रभारी ऋषभ सोढ़ी ने कहा कि गांव को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाए। ग्रामीणों को आग्रह किया जाए कि नशा एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। ग्रामीण नशा करने वाले व नशा बेचने वाले पर निगरानी रखें। वहीं, साइबर थाने से पहुंचे एक्सपर्ट डीएन उर्फ दयानंद ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति सतर्क किया। उन्होंने बताया कि किसी से भी पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें, व्हाट्सअप कॉल पर बातचीत न करें। किसी लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि साइबर अपराधी लिंक भेजकर लोगों को जाल में फंसा लेते हैं।
[ad_2]
Rohtak News: जागरूकता से करेंगे नशे पर प्रहार