[ad_1]
महम (रोहतक)। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार को सैमाण गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के जलघर के टैंक से गंदे पानी की निकासी न होने पर नाराजगी जताई और जन स्वास्थ्य विभाग के महम में तैनात एसडीओ सुरजीत सिंह को चार्जशीट करने के निर्देश दिए।
डीसी ने विभाग के कार्यकारी अभियंता को गांववासियों को स्वच्छ पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बहलबा, भैणी चंद्रपाल, भैणी सुरजन, सैमाण, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर व भैणी भैरों के खेतों में पहुंचकर जल निकासी के निर्देश दिए। कहा, जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए 10 दिन में ओपन ड्रेन के प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि भविष्य में जलभराव की स्थिति पैदा न हो।
उपायुक्त ने मौके पर महम के उपमंडलाधीश से कहा कि जल निकासी को निर्बाध रूप से पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की 24 घंटे का रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई जाए।
ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी रूप से ट्रेंच (नाली) का निर्माण कर हर खेत से जल्द निकासी करवाएं। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस माह संबंधित गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। सैमाण गांव में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत नियमानुसार बिजली आपूर्ति की जाए।
[ad_2]
Rohtak News: जलघर से गंदे पानी की निकासी न होने पर जन स्वास्थ्य विभाग का एसडीओ को चार्जशीट


