{“_id”:”6766fb5f6beefc3ed602f53c”,”slug”:”waiting-list-of-more-than-100-tickets-in-trains-going-to-jammu-rohtak-news-c-17-roh1020-566513-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 100 से ज्यादा टिकटों की वेटिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21सीटीके08..रोहतक रेलवे स्टेशन। स्रोत : संवाद
रोहतक। नए वर्ष के आगाज पर घूमने की योजना बना रहे लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर की वादियों की सैर और माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बनाने वाले लोग परेशान हैं।
Trending Videos
रोहतक स्टेशन से हर रोज एक ही ट्रेन जम्मू के लिए जाती है। इसमें 100 से ज्यादा टिकटों की वेटिंग चल रही हैं। जम्मू जाने के लिए कोई बस भी नहीं है। इस कारण से यात्री जम्मू जाने के लिए ट्रेनों के ही भरोसे है। इसमें भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा हैं। यात्री स्टेशन पर टिकट की पूछताछ के लिए आ रहे हैं, लेकिन वेटिंग होने के कारण उन्हें मायूस ही वापिस लौटना पड़ रहा है। तत्काल में भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही हैं। सर्दी के मौसम में यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों से ही सफर करना पसंद कर रहे है। यात्री नया साल जम्मू में मनाना चाह रहे हैं, लेकिन वेटिंग होने के कारण यात्री परेशान है।
—–
यात्री जम्मू की तरफ जाना ज्यादा पसंद कर रहे है। इसी कारण से ट्रेन में वेटिंग चल रही है। अभी कोई भी नई ट्रेन चलाने के आदेश नहीं है।
बलराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन
[ad_2]
Rohtak News: जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 100 से ज्यादा टिकटों की वेटिंग