{“_id”:”678bf6a93ec64b65bd01dcc7″,”slug”:”three-arrested-with-stolen-jewelery-and-cash-rohtak-news-c-199-1-sroh1006-128588-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: चोरी के आभूषण व नकदी के साथ तीन गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18जेएनडी03-पुलिस की गिरफ्त में चोरी करने के तीन आरोपी। – फोटो : स्रोत: परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
जींद। जुलाना के वार्ड नंबर तीन में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की, दीपक उर्फ बिल्लू व संजय वासी वार्ड नंबर चार जुलाना के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी के आभूषण व 40 हजार रुपये बरामद किया है।
चौकी इंचार्ज एसआई मोनिका देवी ने बताया कि 11 जनवरी को दी शिकायत में भिवानी जिले के खरक कलां हाल आबाद जुलाना के वार्ड नंबर तीन निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि वह सात जनवरी को परिवार के साथ गांव खरक कलां भिवानी गए थे। 11 जनवरी को सूचना मिली कि जुलाना में उसके घर से चोरी हो गई है। वह घर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से 40 हजार रुपये नकदी, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, पांच चांदी के सिक्के व तीन चांदी की अंगूठी चोरी करके ले गए है। थाना जुलाना पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले में तीन आरोपियों को काबू किया गया है। तीनों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।
आरोपियों ने चोरी की पांच वारदात कबूल की है। इनमें मई 2024 में दुर्गा मंदिर वाली गली में प्रदीप सुनार के घर से जेवर व नकदी चोरी की थी।नवंबर 2024 में आरडी स्कूल के पास एक बंद मकान का ताला तोड़कर सिलिंडिर का रेगुलेटर, जेवर और नकदी चोरी की थी। नवंबर 2024 में गांव शादीपुर में एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए थे। आरोपियों ने मुरथल व खरखौदा में रात के समय घर में चोरी की थी।
[ad_2]
Rohtak News: चोरी के आभूषण व नकदी के साथ तीन गिरफ्तार