in

Rohtak News: चुनाव के कारण नए हैप्पी कार्ड बनने हुए बंद, केवल पंजीकरण चालू Latest Haryana News

Rohtak News: चुनाव के कारण नए हैप्पी कार्ड बनने हुए बंद, केवल पंजीकरण चालू  Latest Haryana News



20jjrp04- झज्जर। बस अड्डे पर हैप्पी कार्ड लेने पहुंचा युवक। संवाद

रवि दलाल

Trending Videos

झज्जर। रोडवेज निदेशालय ने चुनाव के मद्देनजर नए हैप्पी कार्ड बनाने का काम बंद कर दिया है। केवल हैप्पी कार्ड के पंजीकरण किए जा रहे हैं। नए कार्ड चुनाव के बाद उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिले में अब तक हैप्पी कार्ड के लिए करीब 32 हजार पंजीकरण करवाए गए हैं। इनमें से 21,763 कार्ड जिला मुख्यालय पहुंच चुके हैं। इनमें से भी 20,063 कार्ड वितरित हो चुके हैं, जबकि 1700 कार्ड अभी वितरित किए जाने बाकी हैं। लगभग 12 हजार पंजीकरण के कार्ड अभी आने बाकी हैं। यह कार्ड अब चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आएंगे। मुख्यालय की तरफ से नए कार्ड फिलहाल नहीं बनाए जा रहे।

प्रदेश सरकार की तरफ से मार्च 2004 में अंत्योदय परिवारों के लोगों के लिए एक हजार किलोमीटर तक का फ्री सफर करने के लिए हैप्पी कार्ड योजना को शुरू किया गया था। इसमें से अधिकतर कार्ड वितरित हो चुके हैं। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण नए कार्ड अभी बन नहीं रहे हैं। जो हैप्पी कार्ड पहले से ही बन चुके थे, वो ही फिलहाल वितरित किए जा रहे हैं। 26 जुलाई के बाद जिन्होंने पंजीकरण करवाया है, उनके सभी के हैप्पी कार्ड चुनाव के बाद बनने की संभावना है।

दो सेंटर बनाए गए

रोडवेज ने हैप्पी कार्ड वितरण के लिए जिले में दो सेंटर बनाए हैं। जिले में बहादुरगढ़ और झज्जर में हैप्पी कार्ड वितरित करने के लिए डेस्क बनाए गए हैं, जहां से लोगों को फोन किए जाते हैं, ताकि वह अपना कार्ड ले जा सकें।

हैप्पी कार्ड के लिए देने होंगे 50 रुपये

हैप्पी कार्ड लेने के लिए सेंटर पर कार्ड के चार्ज के रूप में 50 रुपए चुकाने पड़ते हैं। इसके बाद कार्ड पर वन टाइम पासवर्ड भेजकर कार्ड एक्टिवेट किया जाता है। इसके बाद ही यात्री हरियाणा रोडवेज में सफर कर पाते हैं।

वर्जन

चुनाव के कारण अभी नए कार्ड बनकर नहीं आ रहे। जैसे ही चुनाव के बाद नए कार्ड बनकर आएंगे तो लोगाें को फाेन कर सूचना दे दी जाएगी।

-दीपक कुमार, ट्रैफिक मैनेजर, हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो


Rohtak News: चुनाव के कारण नए हैप्पी कार्ड बनने हुए बंद, केवल पंजीकरण चालू

ईवीएम प्रशिक्षण बेहद जरूरी : डीसी  Latest Haryana News

ईवीएम प्रशिक्षण बेहद जरूरी : डीसी Latest Haryana News

Rohtak News: लोकतंत्र मजबूती में मतदान जरूरी  Latest Haryana News

Rohtak News: लोकतंत्र मजबूती में मतदान जरूरी Latest Haryana News