[ad_1]
29सीटीके29..पुलिस गिरफ्त में कार चोरी के आरोपी। स्रोत:पुलिस
रोहतक। जींद जिले के गांव करेला के युवक मोनू से सांपला के पास शनिवार सुबह कार छीनने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान झज्जर जिले के गांव आसौदा निवासी सचिन उर्फ भोला व रोहद निवासी जितेंद्र उर्फ शीशी व जैकी के रूप में हुई। अदालत की अनुमति से आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई। इसके बाद न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया। एवीटी स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर अनेश कुमार ने बताया कि जींद जिले के गांव करेला निवासी मोनू ने सांपला थाने में शिकायत दी थी कि वह गुरुग्राम स्थित दो कंपनियों के लिए अपनी कार किराये पर चलाता है। सोमवार से शुक्रवार तक गुरुग्राम में रहता है। शनिवार अल सुबह गुरुग्राम से जींद के लिए चला। रास्ते में तीन युवक मिले। बोले, उनको सांपला जाना है। इसके लिए न केवल 50-50 रुपये किराया देंगे। साथ ही रोहद टोल भी माफ करवा देंगे। उसने विश्वास करके तीनों को कार में बैठा लिया। जब सांपला के छोटूराम पार्क के सामने पहुंचे तो कार से उसे धक्का देकर नीचे उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए। कार में दो मोबाइल फोन व कागजात भी थे।
[ad_2]
Rohtak News: चालक से कार छीनने के आरोपी गिरफ्तार


