[ad_1]
13सीटीके05..राजीव गांधी बिजली निगम में उपभोक्ता कि समस्या सुनते अधिकारी। संवाद
राजीव गांधी विद्युत भवन में मंगलवार को जनता दरबार में चार उपभोक्ताओं की शिकायतें आईं। इनमें बिजली बिल गलत संबंधित समस्याएं थीं। उपभोक्ताओं ने बताया बिजली बिल ज्यादा आया हुआ है। समस्या के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता मनिंदर सिंह ने बैठक ली। इसमें एक समस्या का मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष शिकायतों को उपभोक्ता फोर्म में रखा। जनता कॉलोनी निवासी नवीन ने बताया बिजली बिल ज्यादा आया हुआ है। अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जल्द ही समाधान होने का आश्वासन मिला है। सेक्टर-4 निवासी रीटा का भी बिजली बिल ज्यादा आया हुआ है, समाधान होने का आश्वासन मिला है।
सवा दो लाख बिल आया
बिल गलत आया हुआ है। डेढ़ साल से चक्कर लगा रहा हूं। शुरू में सवा दो लाख बिल आया था, शिकायत करने के बाद बिल ठीक कर दिया था। इसके बाद 52700 रुपये बिल भर दिया। कुछ समय बाद सवा लाख रुपये बिल फिर आया। फिर से ठीक करके 65 हजार कर दिए। अब 72 हजार रुपये बिल दे रखा है। अब घर पर ना कोई बिल भेजते हैं। इसकी वजह से बीपीएल राशन कार्ड भी कट गया है।
-वेद प्रकाश, चिड़ी, उपभोक्ता
[ad_2]
Rohtak News: चार उपभोक्ताओं की शिकायतों में से एक का समाधान