{“_id”:”677042bccc42aa6f1906f643″,”slug”:”youth-murdered-by-stabbing-with-knife-rohtak-news-c-17-roh1019-571148-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: चाकू से वार कर युवक की हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
8सीटीके27…प्रवीण। फाइल फोटो
कलानौर। शनिवार रात टेका धर्मशाला के पास 22 वर्षीय युवक प्रवीण उर्फ पीनी को घर बुलाकर तीन-चार युवकों ने चाकुओं गोदकर हत्या कर दी। कलानौर पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
Trending Videos
कलानौर के वार्ड नंबर 12 निवासी प्रेम कस्बे में स्थित होटल पर तंदूर पर रोटी बनाने का काम करते हैं। उसके तीन बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बड़ा बेटा रिंकू बीमार रहता है। छोटा बेटा 22 वर्षीय प्रवीण 9वीं तक पढ़ाई के बाद घरेलू काम में सहयोग कर रहा था। शाम को करीब आठ बजे प्रवीण घर पर था। तीन-चार युवक आए और घर से बाहर गली में बुला लिया। थोड़ी देर आरोपी उससे बातचीत करते रहे। इसके बाद चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। एक के बाद एक करीब 15 वार किए।
प्रवीण के सिर, आंख, पेट व गर्दन से खून पहने लगा। मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं आ सकी। हमलावर प्रवीण को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद उसे पहले कलानौर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कलानौर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को डेड हाउस में रखवाया दिया। देर रात तक पुलिस घटनास्थल की जांच में जुटी थी।
26 दिसंबर को आईटीआई के छात्र पर हुआ था हमला
वीरवार को दिनदहाड़े बाजार में आईटीआई के छात्र मसूदपुर के युवक दिनेश पर चाकू से हमला कर दिया था। मामले में कलानौर थाने में केस दर्ज है। कलानौर निवासी राहुल ने शिकायत दी थी कि 26 दिसंबर को उनकी छुट्टी जल्दी हो गई थी। इसके बाद वह और उनका दोस्त मसूदपुर निवासी दिनेश व लाहली निवासी हितेश एक साथ बाजार की ओर जा रहे थे। जब वे डीएवी चौक के पास पहुंचे तो बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। दिनेश पर चाकू और सुएं से हमला बोल दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है।
वर्जन
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हत्या की वजह पता कर रहे हैं। एसपी के आदेश पर गठित तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।