[ad_1]
“_id”:”673fba5807968e879503e724″,”slug”:”91-thousand-cheated-by-luring-money-to-earn-money-sitting-at-home-rohtak-news-c-17-roh1020-549061-2024-11-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर 91 हजार ठगे”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
साइबर अपराधियों ने घर बैठकर रुपये कमाने का लालच देकर एक युवक को टास्क के नाम पर 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सदर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव ब्राह्मणवास निवासी प्रिंस सांवरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को उनके फेसबुक पेज पर विज्ञापन आया था। उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा और वहां पर 20 टास्क दिए। उनसे अलग-अलग कर 91 हजार रुपये हड़प लिए। अब 50 हजार रुपये की मांग की तो वह समझ गए कि उनके साथ साइबर धोखाधड़ी हो गई। फिर पीड़ित ने 1912 और थाने में ठगी का केस दर्ज कराया।
[ad_2]
Rohtak News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर 91 हजार ठगे