{“_id”:”696aaf1ed8ad235630043139″,”slug”:”a-sub-health-center-will-be-built-in-ghadawathi-village-at-a-cost-of-56-lakh-rupees-rohtak-news-c-17-roh1020-795364-2026-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: घड़ावठी गांव में 56 लाख से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sat, 17 Jan 2026 03:05 AM IST
27…घड़ावठी गांव में 56 लाख से बनने वाले उप-स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास समारोह में मौजूद अति
लाखनमाजरा। लाखनमाजरा ब्लॉक के गांव घड़ावठी में प्रस्तावित उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच प्रतिनिधि रवि राठी ने की। इस अवसर पर महम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे दीपक हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र, लाखन माजरा ब्लॉक समिति चेयरमैन वीरेंद्र दलाल, रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन खुशीराम हुड्डा, मार्केटिंग बोर्ड महम के चेयरमैन कैप्टन ईश्वर सिंह एवं वाइस चेयरमैन लीलू राम विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि दीपक हुड्डा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर लगभग 56 लाख रुपये की लागत आएगी जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं गांव स्तर पर ही मिल सकेंगी। सीएमओ रमेश चंद्र ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: घड़ावठी गांव में 56 लाख से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र