[ad_1]

21सीटीके47..आशोक चौक के पास छिड़काव करता निगम का वाहन। संवाद
प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम की सख्ती वीरवार को भी जारी रही। निगम ने एनजीटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 19 लोगों के साढ़े 43 हजार के चालान काटे।
निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अलग-अलग टीमें शहर में एनजीटी की गाइडलाइन को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं। नियमों के तहत भवन निर्माण पर रोक लगाई गई है। भवन निर्माण सामग्री को ग्रीन मैट से कवर करना भी अनिवार्य है। नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। वीरवार को 19 लोगों के चालान कर 43 हजार 500 रुपये वसूले गए। खुले में मलबा डालने व प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। एंटी स्मॉग गन व पानी के टैंकरों से सड़कों व पौधों पर छिड़काव जारी है।

[ad_2]
Rohtak News: ग्रैप-4… नगर निगम की सख्ती, साढ़े 43 हजार के काटे 19 चालान