[ad_1]
फोटो 05- सोनीपत के गांव बड़वासनी में दादा खखावासी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि व ग्
– फोटो : सांकेतिक
सोनीपत। गांव बड़वासनी में ग्रामीणों की ओर से दादा खखावासी धाम पर भंडारा लगाया गया। भंडारे की शुरुआत पूजा-अर्चना से की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका दहिया, राजवीर दहिया, जिला पार्षद संजय बड़वासनी, सरपंच विजेंद्र व मोनू बागडू ने शिरकत की। सभी की ओर से गांव में पानी का टैंकर भेंट किया गया।
ग्राम पंचायत ने परिषद की अध्यक्ष मोनिका दहिया से गांव में पार्क बनवाने, दादा खखावासी के तालाब से रास्ता बनवाने व जिम लगवाने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। संजय बड़वासनी व मोनू बागडू ने कहा कि जिला परिषद की ओर से गांव में बिना भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। गली व खेत के रास्तों में स्ट्रीट लाइट लगवाने व चौपाल निर्माण किया जा रहा है।
[ad_2]
Rohtak News: ग्रामीणों ने दादा खखावासी पर लगाया भंडारा