{“_id”:”67992d27d0241f5cb700e79b”,”slug”:”gaur-college-and-jat-college-entered-the-next-round-rohtak-news-c-17-roh1020-589642-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: गौड़ कॉलेज व जाट कॉलेज ने अगले दौर में प्रवेश किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
28सीटीके17– एमडीयू में बेसबॉल प्रतियोगिता के दौरान मौजूद खिलाड़ी। स्रोत:एमडीयू
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में मंगलवार से अंतर महाविद्यालय (पुरुष) बेसबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। यह प्रतियोगिता एमडीयू के खेल परिसर में आयोजित की गई। मंगलवार प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए।
Trending Videos
पहला मुकाबला में अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ व गौड़ ब्राह्मण कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया। गौड़ कॉलेज ने अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ को 6-5 से हराया। दूसरे मैच में जाट कॉलेज रोहतक और यूटीडी एमडीयू के बीच खेला गया, जिसमें जाट कॉलेज ने यूटीडी एमडीयू को 3-1 हराया। खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल इंचार्ज मनीष सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. प्रदीप, नरेंद्र, नवीन व हिमांशु ने निभाई।
[ad_2]
Rohtak News: गौड़ कॉलेज व जाट कॉलेज ने अगले दौर में प्रवेश किया