{“_id”:”679e685be7b222243804cbbc”,”slug”:”goyal-cricket-club-won-the-match-by-5-wickets-rohtak-news-c-17-roh1019-592093-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: गोयल क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से मैच जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
01सीटीके14–राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। गोयल क्रिकेट क्लब व सुगनि देवी क्रिकेट फाउंडेशन के बीच शनिवार को राजीव गांधी स्टेडियम में वनडे मैच का आयोजन किया गया। गोयल क्रिकेट क्लब पांच विकेट से मैच जीता। गोयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
#
Trending Videos
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुगनि देवी क्रिकेट की टीम 31.1 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। गोयल क्रिकेट क्लब की ओर से आदर्श मलिक ने 5 व अभिनव गुप्ता ने 4 विकेट लिए। सुगनि देवी टीम की ओर से कार्तिक नायक ने 42 व ध्रुव ने 21 रन बनाए। इसके जवाब में गोयल क्लब की टीम ने 22.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। गोयल टीम की ओर से रेयान ने 31 व अरीदम ने 35 रन बनाए। सुगनि देवी की ओर से भूपेश ने 2 व श्रियाल ने 3 विकेट लिए।
#
[ad_2]
Rohtak News: गोयल क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से मैच जीता