{“_id”:”681293a6017d1217a00f45c3″,”slug”:”goyal-xi-won-the-match-by-seven-wickets-rohtak-news-c-17-roh1020-643926-2025-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: गोयल एकादश ने सात विकेट से मैच जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 01 May 2025 02:48 AM IST
Trending Videos
रोहतक। गोयल क्रिकेट क्लब एकादश व वीसीए रोहतक एकादश के बीच बुधवार को 40 ओवर का मैच खेला गया। मुकाबला एमएस सरस्वती क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। गोयल एकादश ने सात विकेट से मैच जीता। मुकेश को मैन ऑफ द मैच व हर्ष को बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। इस मैच में गोयल एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वीसीए एकादश 21.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । वीसीए एकादश की ओर से उदित ने 24 व मानिक ने 23 रन बनाए। गोयल एकादश की ओर से मुकेश ने चार विकेट लिए। यश, अभिनव व परी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गोयल एकादश ने 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीता। गोयल एकादश की ओर से हर्ष ने 41 व परी शर्मा ने 34 रन बनाए। वीसीए एकादश की ओर से अभिषेक ने तीन विकेट लिए। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: गोयल एकादश ने सात विकेट से मैच जीता