[ad_1]
13सीटीके08– राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। शांति ग्रुप वनडे सीरीज का दूसरा मैच वीरवार को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबला गोयल क्रिकेट क्लब एकादश व सुगनि देवी क्रिकेट फाउंडेशन एकादश के बीच हुआ। इसमें गोयल क्रिकेट की टीम ने दो विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच गोयल क्रिकेट क्लब के आकाश को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज सुगनि देवी के अभिनव सिंह को चुना गया। इस मैच में गोयल क्रिकेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुगनि देवी की टीम 47.3 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हो गई।
सुगनि देवी के अभिनव सिंह ने 125 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से शानदार 128 रन बनाए। इसके अलावा सुगनि एकादश की ओर से नमन ने 21, कार्तिक ने 20 व जतिन सैनी ने 33 रन बनाए। गोयल टीम की ओर से आकाश ने चार विकेट लिए। इसके अलावा यश वशिष्ठ, अभिनव गुप्ता व सुशांत सुमन ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में गोयल की टीम ने 43.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीता। गोयल टीम की ओर से जतिन वर्मा ने 33, आदर्श मलिक ने 61, शैंकी ने 58 व अरिदम ने 22 रन बनाए। सुगनि टीम की ओर से मयंक नहरा ने तीन विकेट लिए। टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए कोच ने बधाई दी।
[ad_2]
Rohtak News: गोयल एकादश ने दो विकेट से मैच जीता