[ad_1]

08सीटीके10-राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेलते खिलाड़ी। संवाद

रोहतक। गोयल क्रिकेट क्लब एकादश और सुगनि देवी क्रिकेट फाउंडेशन एकादश के बीच शनिवार को वनडे मैच खेला गया।
राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मुकाबला गोयल क्रिकेट एकादश की टीम ने 3 विकेट से मैच जीता। गोयल क्रिकेट की ओर से ध्रुव शर्मा ने 96 रन की पारी खेली व मैन ऑफ द मैच चुने गए। सुगनि देवी की स्वीटी को बेस्ट बॉलर चुना गया। स्वीटी ने 10 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए।
सुगनि देवी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुगनि देवी की टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अभिनव सिंह ने 61, पीयूष ने 72 व भूपेश ने 30 रन बनाए। गोयल एकादश की ओर से अभिनव गुप्ता, ध्रुव, नमन व शुभमीत ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में गोयल की टीम ने 43.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीता। सुगनि देवी टीम की ओर से स्वीटी व ध्रुव जांगड़ा ने दो-दो विकेट लिए।
[ad_2]
Rohtak News: गोयल एकादश ने तीन विकेट से मैच जीता