in

Rohtak News: गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर कृष्ण मिड्ढा बोले- कौओं के श्राप से कभी गाय नहीं मरती Latest Haryana News

Rohtak News: गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर कृष्ण मिड्ढा बोले- 
कौओं के श्राप से कभी गाय नहीं मरती  Latest Haryana News

[ad_1]


25सीटीके03-लघु सचिवालय में सुशासन दिवस के अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को बु
– फोटो : jammu

गृह मंत्री की कही बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इसमें पहले व बाद की लाइनें नहीं बताई गई हैं। कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन व केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग के सवाल पर कहा कि कौओं के श्राप से कभी गाय नहीं मरती। कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं बचा है।

Trending Videos

यह कहना है हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा का। वह बुधवार को जिलास्तरीय सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय के सभागार भवन में हुए कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां गुरुग्राम में आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेशवासियों को अपना संदेश भी दिया।

लोग सरकार की ऑनलाइन प्रणाली से योजनाओं का लाभ उठा रहे :

डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय का जन्मदिवस आता है। प्रधानमंत्री के रूप में वाजपेयी ने मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के मार्गदर्शन में पोखरण (राजस्थान) में परमाणु परीक्षण करने का राजनीतिक एवं कूटनीतिक निर्णय लेकर विश्व को चौंका दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस-डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। पिछले 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। लोग सरकार की ऑनलाइन प्रणाली से योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने किलोई के शहीद सुनील कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। शहीद का बलिदान हमेशा अमर रहेगा। यहां पार्टी जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका ने भी अपने विचार रखे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से शॉल ओढ़ाकर और बुका भेंट कर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा काे सम्मानित किया।

निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

जिलास्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कुश्ती कोच मनदीप कुमार को प्रथम, ऑनलाइन सिस्टम से डाक भेजने के लिए एडीआईओ सपना को द्वितीय व डाटा एंट्री ऑपरेटर दिव्यांग लाडी राम को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

[ad_2]
Rohtak News: गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर कृष्ण मिड्ढा बोले-
कौओं के श्राप से कभी गाय नहीं मरती

Rohtak News: महाकुंभ को कचरामुक्त बनाने की पहल, आगे आया रोहतक  Latest Haryana News

Rohtak News: महाकुंभ को कचरामुक्त बनाने की पहल, आगे आया रोहतक Latest Haryana News

Karnal News: वार्ड नंबर पुराने ही रहेंगे पर 20 कॉलोनियां इधर से उधर Latest Haryana News

Karnal News: वार्ड नंबर पुराने ही रहेंगे पर 20 कॉलोनियां इधर से उधर Latest Haryana News