Rohtak News: गाड़ी चलाने पर नाबालिगों के काटे चालान


02सीटीके01कलानौर - नाबालिग बच्चों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। संवाद

02सीटीके01कलानौर – नाबालिग बच्चों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

कलानौर। पुलिस ने वीरवार को रोहतक-भिवानी मार्ग पर पुराना बस स्टैंड के समीप वाहन चला रहे नाबालिग बच्चों के चालान काटे। चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कम उम्र के बच्चे यातायात नियमों का उल्लंघन कर मुख्य रोड पर बिना निर्देशों के मोटरसाइकिल व गाड़ियां दौड़ा रहे हैं जो गैर कानूनी है। एक विशेष अभियान के तहत 5 जुवेनाइल चालान काटे गए हैं। बाकी बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया।

चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि देखने में अक्सर आ रहा है कि आज कल स्कूली बच्चे मोटरसाइकिल व स्कूटी का आने जाने में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही तीन से चार बच्चे एक ही वाहन पर सवार होकर रोड पर बिना हेलमेट निकल पड़ते हैं। जबकि उनके पास हेलमेट, लाइसेंस तक नहीं होता।ऐसे में अभिभावक व स्कूल संचालकों से भी अपील की कि वह बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। साथ ही कानूनी कार्रवाई से बचे व दुर्घटना घटित होने से बच्चों को बचाएं।

यातायात नियम तोड़ने पर इतने का कटता है चालान

जुवेनाइल के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का चालान व 25 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है। ओवर स्पीडिंग पर 2000 रुपये तक का जुर्माना, बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना, चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना, बिना आरसी के गाड़ी चलाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना, नशे में गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल ,दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल हो सकती है। परमिट से अधिक लोगों की सवारी पर 1000 रुपये प्रत्येक आदमी ,बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की जेल, वाहन की ओवसाइजिंग पर 5000 रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना, बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना, बिना परमिट के गाड़ी चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही अगर सार्वजनिक सड़कों पर अपनी गाड़ी से रेसिंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो लाइसेंस रद्द हो सकता है।

02सीटीके01कलानौर - नाबालिग बच्चों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। संवाद

02सीटीके01कलानौर – नाबालिग बच्चों से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। संवाद

.


What do you think?

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में किसे मिलेगी सीधी एंट्री? एक स्थान के लिए 3 टीमों में जंग; जानें भारत का हाल

कैंसर सेल को मारने में मददगार हैं आंत के जीवाणु : प्रो. गांगुली