[ad_1]
14सीटीके07.. तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते महामंडलेश्वर कपिल पुरी व साधु संत। स्र
रोहतक। गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए बुधवार को संतों और गोरक्षको की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा माता दरवाजा चौक स्थित संकट मोचन मंदिर से सुबह 10:00 बजे आरंभ हुई। यात्रा को महामंडलेश्वर कपिलपुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संत समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि जल्द कार्रवाई करके हिंदू समाज को उपद्रवियों से मुक्ति दिलाए।
गोभक्तों और संत समाज ने गोमाता की जय के जयकारे लगाए । यात्रा संकट मोचन मंदिर से पुराना बस अड्डा, भिवानी स्टैंड, शांतमाई चौक, सोनीपत स्टैंड मेडिकल मोड़ से होते हुए शहीद स्मारक स्थल गेट नंबर 1 एमडीयू दिल्ली बाईपास पर संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता महामंडलेश्वर अनभूतानंद सूर्यवंशी महाराज ने की।
-108 मीटर लंबा ध्वज आकर्षण का रहा केंद्र
साध्वी मानेश्वरी देवी और महामंडलेश्वर अनभूतानंद ने बताया कि यात्रा में भारत माता, गोमाता, सरस्वती माता के स्वरूप में नन्हे बच्चे आकर्षित वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। यात्रा के साथ चला 108 मीटर लंबा ध्वज सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है। गोमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है।
– प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन
महामंडलेश्वर अनभूतानंद ने कहा कि गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन देंगे। इस यात्रा का मकसद गांव से लेकर शहर की सड़कों पर घूम रही निराश्रित गायों और साथ ही सभी गोवंश की दशा को सुधारने के लिए यह अभियान शुरू किया है। हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार को गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देना चाहिए। गोवध रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए।।
ये रहे मौजूद
इस दौरान महंत बाबा कमल पुरी, महामंडलेश्वर कर्णपुरी, महामंडलेश्वर आचार्य विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज, स्वामी बलदेव, आचार्य योगेंद्र, आचार्य आजाद, भक्त सिंह आर्मी, स्वामी सोम प्रकाश महाराज, ब्रह्मर्षि महाराज, महंत दिलबाग सिंह, महामंडलेश्वर बाबा परमानंद महाराज आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली