[ad_1]
04सीटीके08महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय मॉडल की प्रदर्शनी के बाद मौजूद छात्राएं। स्रोत क
रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में खेल ग्राउंड्स के मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें फिजिकल विभाग के फाइनल ईयर की छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. शमशेर सिंह रिटायर्ड प्रो. सीडीएलयू सिरसा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व जज की भूमिका भी निभाई। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व जज की भूमिका भी निभाई।
डॉ. कुसुम लता प्रदर्शनी इंचार्ज ने बताया की नेहा प्रथम, दूसरे स्थान पर मनीषा, तीसरे स्थान पर कुमारी शिवानी व कंसोलेशन प्राइज कुमारी सरिता को दिया गया जिसने की फुटबॉल फील्ड को तैयार किया। प्राचार्य ने सभी छात्राओं के मॉडल की तारीफ की तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए व खेलों से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने भी छात्राओं को जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व अडिग रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य ने सभी विजेता छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ. मुकेश गोयत, डॉ. मनीषा हुड्डा व डॉ. मनीषा सैनी मौजूद रही।
[ad_2]
Rohtak News: खेल ग्राउंड्स के मॉडल की प्रदर्शनी में नेहा प्रथम


