{“_id”:”68fa959272628a3d6c051328″,”slug”:”martyr-major-sajjan-singh-gehlawats-death-anniversary-was-celebrated-in-khedi-sadh-rohtak-news-c-17-roh1020-749647-2025-10-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: खेड़ी साध में मनाई शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की पुण्यतिथि”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 24 Oct 2025 02:22 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रोहतक। शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की 28वीं पुण्यतिथि वीरवार को उनके पैतृक गांव खेड़ी साध में उनके समाधिस्थल पर मनाई गई। उनके छोटे भाई राजेश उर्फ राजू गहलावत ने बताया कि इस दौरान परिवार के सदस्यों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उनकी मां चंद्रकला, पत्नी कमलेश गहलावत व परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे। राजू ने बताया कि मेजर सज्जन सिंह 23 अक्तूबर 1997 को जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकवादियाें के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में उन्होंने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस बहादुरी के लिए भारत सरकार की ओर से उनको शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Rohtak News: खेड़ी साध में मनाई शहीद मेजर सज्जन सिंह गहलावत की पुण्यतिथि