[ad_1]
बादली। क्षेत्र के गांव गुभाना स्थित लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने नमन किया। लोकहित समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक ने खुदीराम बोस के जीवन प्रकाश डाला और बतायाा कि भारत के युवा वीर सेनानियों की जब कभी चर्चा होती है तो खुदीराम बोस का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। जो कि 18 साल की उम्र में हाथ में गीता लेकर फांसी पर चढ़ गए थे। पुस्तकालय में नमन करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, पहलवान रामकुमार, सोनू, काला माजरी, भौला, सौरभ और अमन समिति सदस्य मौजूद रहे। संवाद
।
[ad_2]
Rohtak News: खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर किया नमन