{“_id”:”680e7bf84346afd8bf0d3266″,”slug”:”four-days-left-for-procurement-crop-lifting-in-mandis-is-slow-rohtak-news-c-198-1-rew1001-218614-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: खरीद के चार दिन शेष, मंडियों में फसल की उठान धीमी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:18 AM IST
फोटो : 29रेवाड़ी अनाज मंडी में फसल का चल रहा उठान कार्य। संवाद – फोटो : बच्चों को उनके मामा के सुपुर्द करती जीआरपी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। सरसों और गेहूं की खरीद अभी चार दिन और होगी। ऐसे में मंडियों से सरसों और गेहूं की उठान तेजी से नहीं हो रही है जिससे परेशानी बढ़ गई है।
मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद 31 अप्रैल तक होगी। इसको देखते हुए मंडियों में सरसों व गेहूं की खरीद और उठान का सिलसिला जारी है। उठान की गति धीमी है जिससे मंडियों में जाम की स्थिति बनी हुई है। अब तक कुल 546930 क्विंटल सरसों की आवक और 546930 क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। वहीं, गेहूं की जिले में 314840 क्विंटल आवक और 314250 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।
अभी डेढ़ लाख क्विंटल सरसों और 45 हजार क्विंटल गेहूं का उठान होना बाकी है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि अनाज को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।
खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
[ad_2]
Rohtak News: खरीद के चार दिन शेष, मंडियों में फसल की उठान धीमी