in

Rohtak News: क्लर्कों की हड़ताल का विधायक भारत भूषण बतरा व नवीन जयहिंद ने किया समर्थन Latest Haryana News

Rohtak News: क्लर्कों की हड़ताल का विधायक भारत भूषण बतरा व नवीन जयहिंद ने किया समर्थन  Latest Haryana News

[ad_1]


14सीटीके09..लघु सचिवालय के बाहर हड़ताल पर बैठे लिपिक।स्रोत:लिपिक

रोहतक। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस कारण तहसील कार्यालय और अन्य कार्यालयों के कार्य प्रभावित रहे।

Trending Videos

#

इससे रजिस्ट्रियां, वाहनों की आरसी, प्रॉपर्टी आईडी, शादी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के काम रुक गए हैं। इन कामों के लिए रोजाना सैकड़ों आवेदन आते हैं। हड़ताल के चलते यह सब कार्य अटके हैं। हड़ताल तो खत्म हो गई, किंतु 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यालयों में अवकाश रहता है। ऐसे में अब शुक्रवार को ही कार्यालय खुलेंगे और लोगों के काम हो पाएंगे।

बुधवार को लघु सचिवालय के सामने दिए जा रहे क्लर्कों के धरने पर शहर विधायक भारत भूषण बतरा पहुंचे। उन्होंने लिपिकों की मांग को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने व कांग्रेस की सरकार आने पर लिपिकों को उनकी मांग मूल वेतन 35400 देने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रदेश सरकार से कहा कि वो तुरंत लिपिकों की मांग जो की कार्य अनुसार बिलकुल जायज है पूरी करे। उन्होंने कहा आज की सरकार पोर्टल की सरकार है, वर्तमान सरकार की पॉलिसी के कारण लिपिक वर्ग का कार्य का प्रकार बदल गया है, इसलिए इनकी मांग भी जायज है। वर्तमान महंगाई में मूल वेतन 21700 ऊंट के मुख में जीरे के समान है। इसके उपरांत नवीन जयहिंद ने भी धरनास्थल पर पहुंच कर लिपिकों को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत यूनियन से बात करके मूल वेतन 35400 देना चाहिए।

जिला प्रधान संदीप दांगी ने बताया कि सरकार से लिपिकों की कई बैठक हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार ने किया वादा नहीं निभाया। हड़ताल के कारण अनेक विभागों का कामकाज प्रभावित रहा। आमजन को हड़ताल के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर महासचिव सुनील राठी समेत विभागों के लिपिक भारी संख्या में शामिल हुए।

[ad_2]
Rohtak News: क्लर्कों की हड़ताल का विधायक भारत भूषण बतरा व नवीन जयहिंद ने किया समर्थन

Rewari: बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर के बाहर बैठे दो युवकों पर बरसाईं गोलियां, तीन-तीन गोली मारीं, हालात गंभीर  Latest Haryana News

Rewari: बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर के बाहर बैठे दो युवकों पर बरसाईं गोलियां, तीन-तीन गोली मारीं, हालात गंभीर Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में आज से फूड ट्रक पर लें देसी खाने का जायका  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में आज से फूड ट्रक पर लें देसी खाने का जायका Latest Haryana News