“_id”:”66e6fc9e1aeaf005440e714f”,”slug”:”youth-arrested-with-country-made-pistol-from-kothal-turn-rohtak-news-c-203-1-sroh1011-112112-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: कोथल मोड़ से देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 15 Sep 2024 08:56 PM IST
Trending Videos
महेंद्रगढ़। सीआईए महेंद्रगढ़ ने नांगल सिरोही बाईपास कोथल मोड़ से अवैध हथियार देसी पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बापड़ौली निवासी सुनील कुमार उर्फ साइमंड के रूप में हुई। उसके खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि शनिवार शाम सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान नांगल सिरोही बाईपास के नजदीक मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध देसी पिस्तौल लिए हुए गांव नांगल सिरोही बाईपास कोथल मोड़ पर खड़ा है व किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।
[ad_2]
Rohtak News: कोथल मोड़ से देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार