in

Rohtak News: कोच रणबीर ढाका को सीएम से मिला सम्मान Latest Haryana News

Rohtak News: कोच रणबीर ढाका को सीएम से मिला सम्मान  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में पंचकूला में आयोजित भव्य समारोह में कुश्ती कोच रणबीर ढाका को सम्मानित किया है। ये सम्मान उन्हें उनके शिष्य सुनील डबरपुर की ओर से 2023 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि के लिए दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कोच रणबीर ढाका को सात लाख रुपये का चेक भेंट कर उनके समर्पण और कुश्ती में दिए गए योगदान की सराहना की। कोच रणबीर ढाका ने 1990 में कुश्ती की कोचिंग शुरू की थी और तब से वे लगातार युवा पहलवानों का भविष्य संवार रहे हैं। अब तक उनका यह सफर जारी है।

वर्तमान में वे जिले के मेहर सिंह अखाड़े में पहलवानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कोच रणबीर ढाका ने स्वयं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं और एशियाई खेलों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कुश्ती के खेल और भारतीय खेल जगत में अमूल्य योगदान दिया।

कोच रणबीर ढाका के शिष्यों ने ओलंपिक व एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया है। 2016 ओलंपिक में संदीप तोमर ने भाग लिया था। वहीं, 2023 एशियन गेम्स में सुनील डबरपुर, विकास, नरेंद्र व अनिल ने भाग लिया था।

[ad_2]
Rohtak News: कोच रणबीर ढाका को सीएम से मिला सम्मान

Rohtak News: हरियाणवी फिल्म बैंगन को मिला बेस्ट फीचर फिल्म पुरस्कार  Latest Haryana News

Rohtak News: हरियाणवी फिल्म बैंगन को मिला बेस्ट फीचर फिल्म पुरस्कार Latest Haryana News

Rohtak News: स्टेट पेंशनर्स समाज ने मांगों को लेकर की बैठक  Latest Haryana News

Rohtak News: स्टेट पेंशनर्स समाज ने मांगों को लेकर की बैठक Latest Haryana News