02सीटीके04…एमडीयू के सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज में दस्तावेज चेक करवाते विद्या
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज में सत्र 2024-2025 में संचालित पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सोमवार को काउंसिलिंग आयोजित की गई।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड में कुल 40 सीट हैं। सोमवार को 11 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई व 29 सीट रिक्त रह गईं। जिन विद्यार्थियों का काउंसिलिंग में नाम आ गया है, उनको सीट पक्की करने के लिए 3 दिसंबर तक फीस जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने सुबह 9 बजे रिपोर्ट किया व 10 बजे के बाद काउंसिलिंग की प्रकिया शुरू हुई। उन्होंने बताया कि नए सत्र की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होंगी। यदि सीटें खाली रहती हैं तो रिक्त सीटों की सूचना और दूसरी काउंसिलिंग 4 दिसंबर को की जाएगी। पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए पोर्टल दोबारा से खोला गया था व अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। मेरिट लिस्ट की सूचना व पहली काउंसिलिंग सोमवार को आयोजित की गई।
Rohtak News: कैंपस हलचल… पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड में 11 सीट अलॉट हुईं