{“_id”:”6851b5f0dac9dc08710b94e4″,”slug”:”kurukshetra-xi-defeated-rohtak-xi-by-two-wickets-rohtak-news-c-17-roh1020-674062-2025-06-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: कुरुक्षेत्र एकादश ने रोहतक एकादश को दो विकेट से हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 18 Jun 2025 12:07 AM IST
17सीटीके31-विश्वकर्मा क्रिकेट मैदान में रन दौड़ता युगल भारद्वाज। स्रोत:क्लब
रोहतक। अंडर-16 गोयल समर क्रिकेट कप के पहले मैच में मंगलवार को कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी एकादश ने रोहतक आरसीए दिमाना को 2 विकेट से हराया। मुकाबला विश्वकर्मा क्रिकेट मैदान में खेला गया। सुप्रीत यादव को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट गेंदबाज चुना गया। सुप्रीत ने 6 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट लिए।
Trending Videos
इस मैच में कुरुक्षेत्र एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीए एकादश 29 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीए एकादश की ओर से आदर्श मलिक ने 35 रन बनाए। कुरुक्षेत्र एकादश की ओर से सुप्रीत यादव ने 6 व पुनित ने दो विकेट लिए।
इसके जवाब में कुरुक्षेत्र एकादश ने 21.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीता। ग्राक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 4 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। आरसीए एकादश की ओर से आदर्श मलिक ने दो विकेट लिए। इस कप में टीम में 8 टीमें भाग ले रहीं हैं।
[ad_2]
Rohtak News: कुरुक्षेत्र एकादश ने रोहतक एकादश को दो विकेट से हराया