in

Rohtak News: कुंडू की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोराें पर Latest Haryana News

[ad_1]

Kundu's old photo goes viral on social media, discussion about joining BJP in full swing

फोटो 03 महम बलराज कुंडू की वह पुरानी फोटो जो दिन भी चर्चा का विषय बनी रही। फाइल फोट

महम (रोहतक)। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद महम में कई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। पूर्व विधायक बलराज कुंडू की पार्टी का भी जल्दी ही भाजपा में विलय होने की चर्चा दिनभर होती रही। सोशल मीडिया पर बलराज कुंडू की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। इसमें तत्कालीन सीएम नायब सिंह सैनी को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ में मोहनलाल बड़ौली भी खड़े हैं।

Trending Videos

लोगों में चर्चा है कि बलराज कुंडू जल्दी ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं और अगला लोकसभा चुनाव भाजपा से लड़ने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कलानौर व कोसली विधानसभा क्षेत्र में कुंडू जल्दी ही बस सेवा सहित अन्य जनसेवा के कार्य शुरू कर सकते हैं। हालांकि बलराज कुंडू ने सभी बातों को नकारते हुए वायरल फोटो को पुरानी बताया है।

कई सरपंच व पार्षद भी संपर्क में

प्रदेश में भाजपा का बहुमत आते ही महम में भाजपा का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता दीपक हुड्डा ने अपने कार्यालय में सरपंचों व नगर पालिका पार्षदों से भी मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि गांवों के हितों को देखते हुए क्षेत्र के काफी सरपंच भाजपा का दामन थामने की तैयारी में हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, महम स्थित भाजपा कार्यालय में हर रोज गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और लोगों का जमावड़ा लगने लगा है। शुक्रवार को कार्यालय में 120 कुर्सियां अलग से मंगवाई गई हैं, ताकि लोगों के बैठने की सुविधा मिल सके।

भाजपा के प्रत्याशी रहे दीपक हुड्डा ने भी क्षेत्र में विकास कार्य कराने और नगरपालिका सहित अन्य कार्यालयों की सुध लेने की बात कही है। दीपक हुड्डा का कहना है कि बगैर भेदभाव के महम क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। इसके लिए सभी की जरूरत है। सबका साथ, सबका विकास यह पार्टी का नारा है।

शमशेर खरकड़ा का हो सकता है पत्र जारी : दीपक हुड्डा

दो दिन पहले शमशेर खरकड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को भाजपा में ही बता चुके हैं। उनका कहना था कि भाजपा ने राधा अहलावत को ही पार्टी से निष्कासित किया है। जब उनसे कहा गया कि कार्यवाहक सीएम नायब सैनी दोनों को बाहर करने की बात कह चुके हैं तो उनका कहना था कि पार्टी द्वारा जो पत्र जारी किया गया है, उसमें सिर्फ राधा अहलावत का नाम है। उनके नाम से कोई पत्र जारी पार्टी की ओर से नहीं किया गया है। वहीं, दीपक हुड्डा का कहना है कि शमशेर खरकड़ा को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। यह बात नायब सैनी कह चुके हैं। अगर पत्र से ही पुष्टि होती है तो वह भी जल्दी जारी किया जाएगा।

मेरी पुरानी फोटो वायरल की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। यह उस समय की फोटो है, जब नायब सैनी शुरू में सीएम बने थे। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुका हूं। इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

– बलराज कुंडू, हजपा प्रमुख एवं पूर्व विधायक

फोटो 03 महम बलराज कुंडू की वह पुरानी फोटो जो दिन भी चर्चा का विषय बनी रही। फाइल फोट

फोटो 03 महम बलराज कुंडू की वह पुरानी फोटो जो दिन भी चर्चा का विषय बनी रही। फाइल फोट

[ad_2]
Rohtak News: कुंडू की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोराें पर

Karnal News: पहले हनुमान जी मारते हैं पुतले को सोटा फिर होता है रावण दहन Latest Haryana News

Karnal News: व्यापार का झांसा देकर लाखों ठगे Latest Haryana News