in

Rohtak News: किसान आंदोलन… खाप प्रतिनिधि बोले- किसानों की मांगें माने सरकार Latest Haryana News

Rohtak News: किसान आंदोलन… खाप प्रतिनिधि बोले- किसानों की मांगें माने सरकार  Latest Haryana News

[ad_1]


19सीटीके05 किसान आंदोलन को लेकर रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप सिंह अहलावत के निवास पर आयोजित बैठक म

रोहतक। जिले व आसपास के क्षेत्र की खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने वीरवार को आयोजित बैठक में किसान आंदोलन को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। माता दरवाजा चौक के पास स्थित रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप सिंह अहलावत के निवास पर बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता हरदीप सिंह अहलावत ने की।

Trending Videos

बैठक में सभी प्रधानों और प्रतिनिधियों में किसान नेता डल्लेवाला की लगातार बिगड़ रही सेहत पर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। अहलावत ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों के साथ बातचीत कर उनकी जायज मांगों को मानकर आंदोलन समाप्त करवाना चाहिए।

जांगड़ा के बयान की निंदा :

हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाला की हालत गंभीर होती जा रही है ऐसे में अगर उनको कुछ हुआ तो सरकार की हठधर्मिता इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। ऐसे में आंदोलन का स्वरूप गंभीर हो सकता है। उन्होंने राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा के किसान आंदोलन के प्रति दिए विवादित बयान के लिए भी उनकी निंदा की व किसानों से माफी मांगने की बात कही। सर्वखाप प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने कहा कि किसान न्यूनतम मूल्य की गारंटी की मांग कर रहे हैं जो सरकार स्वयं निर्धारित करती है फिर भी सरकार इसमें गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा किसान अन्नदाता है, सरकार उनकी मांगों को धैर्य से सुनकर पूरा करे। इस अवसर पर प्रधान जयसिंह अहलावत, प्रधान फूल हुड्डा , प्रधान सुरेंद्र सिंह लौरा व राजवीर मलिक आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]
Rohtak News: किसान आंदोलन… खाप प्रतिनिधि बोले- किसानों की मांगें माने सरकार

#
VIDEO : आंबेडकर के मुद्दे पर छिड़ा विवाद, गुरुग्राम में कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध  Latest Haryana News

VIDEO : आंबेडकर के मुद्दे पर छिड़ा विवाद, गुरुग्राम में कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध Latest Haryana News

Rohtak News: सीनियर नेशनल बैडमिंटन में हरियाणा की सीनियर महिला टीम ने जीता स्वर्ण  Latest Haryana News

Rohtak News: सीनियर नेशनल बैडमिंटन में हरियाणा की सीनियर महिला टीम ने जीता स्वर्ण Latest Haryana News