in

Rohtak News: किसानों पर रिवाॅल्वर तानी, लाठी-डंडे से हमला Latest Haryana News

[ad_1]

काहनौर में तीन एकड़ जमीन को ठेके पर लेकर जोताई-बुवाई करना दो किसानों को भारी पड़ गया। उन पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विवाद के पीछे जमीन ठेके से छुड़ाने की बात सामने आई है।

काहनौर गांव निवासी जतिन ने पुलिस को बताया कि ब्राह्मण बिरादरी की करीब तीन एकड़ जमीन गांव से लगती साइड पर है। इस जमीन को बिरादरी के लोग मिलकर ठेके पर देते चले आ रहे थे, मगर काहनौर के ही जगदीश इस जमीन के एवज में कम रुपये दे रहे थे। इसलिए बिरादरी के लोगों ने इस जमीन को उससे हटाकर उन्हें दे दिया। उन्होंने इस जमीन को रोशन के साथ ठेके पर लिया था। बुधवार को इस जमीन पर गेहूं की बुवाई करने के लिए अलग-अलग ट्रैक्टर से जा रहे थे। सुबह करीब 10:30 बजे दोनों ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे तो गांव के ही जगदीश, तेजपाल, राजपाल और विक्रम ट्रैक्टर को रुकवाया। उन्होंने धमकी दी कि खेत को छुड़वाकर अच्छा नहीं किया। आज इसका बदला लिया जाएगा। तेजपाल ने रिवाल्वर तानकर ट्रैक्टर से नीचे उतरवाया और फिर सभी ने मिलकर दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। किसी तरह उन्होंने पुलिस और परिजन को सूचना दी। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी काहनौर पहुंचाया और वहा से सिविल अस्पताल रोहतक के लिए रेफर कर दिया। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।

खेत से सोलर प्लेट चोरी

महम। सैमाण गांव किसान की खेत में लगी पांच एचपी की वाटर पंप की सोलर प्लेट चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित किसान रामनिवास ने बताया कि उनकी खेत पर सोलर प्लेट लगी थी, जिसे चोर चुराकर ले गए। संवाद

[ad_2]
Rohtak News: किसानों पर रिवाॅल्वर तानी, लाठी-डंडे से हमला

Chandigarh News: हैफेड चौक के पास दो कारें टकराईं, चार लोग घायल Chandigarh News Updates

Rohtak News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर 91 हजार ठगे Latest Haryana News