{“_id”:”678fe8eef60f34a2e4000fc7″,”slug”:”information-about-competition-given-in-workshop-rohtak-news-c-198-1-rew1001-214237-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: कार्यशाला में प्रतियोगिता की दी जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 22 Jan 2025 12:05 AM IST
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण व विधि विभाग के सहयोग कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित कनेक्टिंग विद दाॅ काॅज कंपीटीशन की जानकारी देना था। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जेपी यादव व विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. तेज सिंह व मुख्य वक्ता सीजेएम अमित वर्मा रहे। अमित वर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले की जयंती से शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का समापन 8 मार्च को होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से कानून की जानकारी देना है। प्रतियोगिता में विधि के छात्र मानव तस्करी, लैंगिक शोषण, लोक अदालत, नशा का दुष्प्रभाव आदि विषय पर 90 सेकंड तक की रील और 3 मिनट तक की वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: कार्यशाला में प्रतियोगिता की दी जानकारी